अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक भारतीय नागरिक पर कैंसर की नकली दवा बेचने और उसकी तस्करी करने का आरोप लगा है। संजय कुमार नाम का ये शख्स जो दवा बेचता था उसकी कीमत हजारों डॉलर थी। कोर्ट में दायर मुकदमें के मुताबिक उस पर पांच मामलों में आरोप लगाए गए हैं। 43 साल का संजय अगर दोषी पाया जाता है तो उसे हर जुर्म के बदले में 100 साल तक की सजा हो सकती है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक संजय कुमार को कैंसर की बीमारी में इस्तेमाल की जाने वाली कीट्रुडा दवा को बेचन के शक में 26 जून को पकड़ा गया था। आरोप है कि वह अमेरिकी बाजार में नकली दवा के अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के मकसद से पहुंचा था। शुरुआती जांच के बाद उसे होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन और FDA ने हिरासत में ले लिया। 19 तरह की कैंसर बीमारी में इस्तेमाल
कीट्रुडा इम्यूनोथेरेपी है, जो अमेरिका में 19 तरह के कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। फेफड़े, सिर, गर्दन, गर्भाशय और स्तन में फैल रहे ट्यूमर को रोकने में ये दवा बहुत असरदार है। ये दवा मर्क शार्प एंड कंपनी बनाती है। पिछले साल कीट्रुडा की 25 करोड़ दवाएं बिकी थीं। हर तीन सप्ताह में दी जाने वाली इस दवा की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। दिल्ली में भी नकली कैंसर दवा रैकेट का खुलासा
इससे पहले मार्च में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कैंसर के नकली दवा बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसमें से 2 दिल्ली के एक बड़े कैंसर हॉस्पिटल के स्टाफ थे। इन लोगों के पास से भी कीट्रुडा दवा बरामद हुई थी। पुलिस ने बताया था कि ये आरोपी अस्पताल में मरीजों को कीमोथेरेपी में इस्तेमाल में लाए जाने वाले इंजेक्शंस की खाली शीशी जुटाते थे, और फिर उसमें एंटी फंगल दवा भरकर बेचते थे। वे दिल्ली के बाहर से आने वाले मरीजों को टार्गेट करते थे। खासतौर से हरियाणा, बिहार, नेपाल या फिर अफ्रीकी देशों से आने वाले मरीजों को झांसे में लेकर अपनी दवाएं बेचते थे। ओलिंपिक से चंद घंटे पहले फ्रांस के रेल-नेटवर्क पर हमला, पेरिस आने वाली 3 रेलवे लाइनों पर आगजनी-तोड़फोड़ फ्रांस में ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले शुक्रवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ। कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ की गई और तारों को जला दिया गया। रेलवे लाइनों पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। पूरी खबर यहां पढ़ें… बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो जलाई तो रो पड़ीं हसीना, कहा- ये कौन सी मानसिकता है बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गुरुवार को आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन के बाद हुए नुकसान को देखने के लिए मीरपुर-10 मेट्रो स्टेशन का दौरा करने पहुंची। इस दौरान मेट्रो स्टेशन में हुई तोड़-फोड़ को देखकर शेख हसीना के आंसू निकल पड़े। शेख हसीना अपने आंसुओं को टिशू पेपर से पोछतें हुए नजर आईं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
Home / World / Hindi News / अमेरिका में भारतीय शख्स पर नकली मेडिसिन बेचने का आरोप:कैंसर की इस दवा की कीमत 10 लाख, हो सकती है 100 साल की सजा
Tags अमरक आरपकसर इस क कमत दव नकल पर बचन भरतय म मडसन लख शखस सकत सज सल ह
Check Also
VIDEO : अंबेडकर की प्रतिमा से अभद्रता के विरोध में जलालाबाद में बंद का आह्वान
अंबेडकर की प्रतिमा से अभद्रता के विरोध में जलालाबाद में बंद का आह्वान Source link